September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

HARYANA:- पत्नी का साथ छूटा, तो पति ने…आगे पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में पत्नी के मौत के बाद पति ने भी सुसाइल कर ली.. उसकी पत्नी करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी.. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई… इसके बाद युवक मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल पर पहुंचा और छलांग लगा दी… वहीं मृतक युवक के परिजनों ने विवाहिता की मां और बहन पर छलांग लगाने और उकसाने का आरोप लगाया है.. मृतक की पहचान आशु निवासी पानीपत के रूप में हुई है.. ‌‌‌वह धागा फैक्ट्री में काम करता था.. मृतक की बहन नीलम ने बताया कि उसकी भाई की 6 महीने पहले ही पानीपत की रहने वाली काजल से शादी हुई थी.. तीन दिन पहले काजल को बुखार आया.. इसके बाद उसे पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया..

*गर्भवती भी थी विवाहिता*

वही निलम ने बताया काजल गर्भवती भी थी.. बुखार के कारण उसका मिसकैरेज भी हो गय.. जिसके चलते पानीपत के अस्पताल में ही उसका ऑपरेशन हुआ, लेकिन ऑपरेशन के बाद ब्लीडिंग नहीं रूकी.. इस पर बीते कल उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, लेकिन सुबह 3 बजे की उसकी मौत हो गई..  वही निलम का कहना है कि भाई को मृतक की मां और बहन ने आशु को भड़काया.. उसे कहा कि अब तो काजल नहीं रही.. अब तु जिंदा रहकर क्या करेगा.. अब तू भी मर जा.. जिसके बाद उसका भाई भी मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी.. फिलहाल आपको बता दे कि सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई है..  पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत का महिला थाना अब सेक्टर-6 मे शिफ्ट

Voice of Panipat

Breaking:- 24 घंटे में पानीपत पुलिस ने कर दिया खुलासा, 68 हजार लूटने वाला खुद आरोपी निकला शिकायतकर्ता

Voice of Panipat

PANIPAT-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए, वार्ड वाइज लगाए गए सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर

Voice of Panipat