29.3 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWSUncategorized

PANIPAT:- लव मैरिज के कुछ दिन बाद युवक लापता, फोन कर कहा जा रहा हुं वैष्णो देवी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया.. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ.. जब बेटे से मिलने पिता दुकान पर पहुंचे और पता लगा कि वह तीन दिन से काम पर ही नहीं आया.. इसके बाद पिता ने बेटे को कॉल भी की लेकिन कोई जवाब नहीं दिया.. शाम को बेटे ने कॉल की और कहा वह वैष्णो देवी जा रहा है.. उसके खाते में रुपए भेज दो.. परिजनों ने रुपए भेजे, लेकिन इसके बाद फिर उससे संपर्क टूट गया.. पीड़ित पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने मामले की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

मॉडल थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से गांव नौल्था रहने वाला है.. हाल में मॉडल टाउन में किराये पर परिवार सहित रहता है.. उसे दो बच्चे है.. जिनमें एक लड़का व एक लड़की है.. दोनों बच्चे विवाहित है.. उसका बेटा मनीष 20 साल का है.. जोकि एक बिस्किट की दुकान पर काम करता है.. 7 अप्रैल की सुबह करीब 8:40 पर वह घर से काम पर गया था.. लेकिन वह न ही काम पर गया और न ही घर लौटा.. उसे कई बार कॉल की गई, लेकिन उसने कोई जवाब भी नहीं दिया.. शाम करीब 4 बजे उसने घर पर फोन किया.. कहा कि उसे वैष्णो देवी जाना है, फिलहाल वह लुधियाना है.. उसके खाते में रुपए डाल दो.. पिता ने उसके खाते में रुपए भेज दिए। लेकिन इसके बाद भी न ही उसकी कॉल आई और न उसका कुछ पता लगा.. पिता ने बताया कि उसकी दो दिन से तबीयत सही नहीं थी.. इसलिए वह हालचाल पुछने के लिए दुकान पर गए थे.. जहां जाने के बाद पता चला वह कुछ दिन से काम पर ही नहीं आया.. पिता ने बताया कि मनीष ने हाल ही में लव मैरिज की थी.. वह किसी तरह की मानसिक परेशानियों में है.. हालांकि उसने घर कुछ नहीं बताया.. पिता ने कहा की बेटे के घर लौटने के बाद ही पता चलेगा.. फिलहाल आपको बता दे की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस मनीष की तलाश में जुट गई है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नहर में बहाने गई थी नारियल फिसला पैर, हो गई…

Voice of Panipat

इस जगह क्यों नहीं लग रहा टोल टैक्स, जानिए मजेदार वजह

Voice of Panipat

ओलिंपियन साक्षी मलिक ने छोड़ी कुश्ती, भावुक होकर कहा- हम लड़ाई नही जीत पाएं

Voice of Panipat