वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- SmartPhone में कई सारे ऐप पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं.. जबकि कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें हम अपनी जरूरत के हिसाब से इंस्टॉल कर लेते हैं.. लेकिन फोन में कुछ ऐसे हिडेन ऐप भी होते हैं.. जिनके बारे में अधिकतर यूजर्स को पता नहीं होता है.. यहां हम फोन में मौजूद हिडेन ऐप्स को खोजने का तरीका बताने वाले हैं…
*क्या होता हैं Hidden App*
स्मार्टफोन में बहुत से ऐसे ऐप होते हैं, जिनका यूजर्स को कोई खास काम नहीं होता है.. लेकिन फिर भी वह फोन के बैकग्राउंड में बैटरी और डेटा कंज्यूम कर रहे होते हैं.. इनके बारे में बहुत से यूजर्स को नहीं पता होता है.. कई ऐसे ऐप्स में मालवेयर ऐप भी होते हैं.. जो निजी जानकारी के साथ सेंधमारी कर सकते हैं..
*हिडेन ऐप धुड़ने का तरीका*
फोन में मौजूद Hidden Apps खोजने के लिए यूजर्स को कुछ आसान से स्टेप फॉलों करने होगों… सबसे पहले setting मे जाना है.. सर्च बार में ऐप सर्च करना है.. आपके सामने डिवाइस में मौजूद सभी ऐप की डिटेल आ जाएगी.. साथ ही नीचे See All Apps का विकल्प दिखाई देगा.. जिस पर क्लिक करके फोन में जितने भी Apps होगें.. सभी के बारे में आपको पता चल जाएगा.. यहां इन्हें डिसेबल करने का ऑप्शन भी आता है.. अगर लगता है कि कोई ऐप काम का नहीं है तो उसे आप डिसेबल भी कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT