October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में पति-सास-ससुर समेत कई पर FIR दर्ज, घर में बेटी होने पर महिला पर किये थे जुल्म

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के एक गांव की रहने वाली महिला पर ससुराल में दहेड में क्रेटा गाड़ी की मांग के लिए खूब जुल्म किया गया.. हालांकि दहेज में स्विफ्ट कार मिली थी.. लेकिन दहेज लेकिन दहेज लोभी ससुरालियों को बड़ी कार चाहिए थी.. पंचायत भी हुई.. जिसमें आरोपियों ने माफी मांगी और बहू को घर वापस ले गए.. जहां ले जाने के बाद फिर से वहीं जुल्म और वही मांग.. महिला को बेटी पैदा हुई तो ससुरालियों ने अशुभ माना.. जिसके बाद महिला को घर से निकाल दिया.. सास ने बेटे की दूसरी शादी करवाने की बात कही है.. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, सास-ससुर और दोनों ननदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह गांव राजखेड़ी की रहने वाली है.. उसकी शादी दिसंबर 2021 में बिजेंद्र निवासी गांव बड़ौली, जिला पानीपत के साथ हुई थी.. दहेज में 7 लाख कीमत की स्विफ्ट कार समेत आभूषण व अन्य घरेलू सामान दिया था.. लेकिन सुसराल वाले इतने दहेज से खुश नहीं थे.. इसके बाद भी उन्होंने उसे कम दहेज लाने के ताने दिए.. पति बिजेंद्र ने ताने दिए कि उसके मां-बाप ने क्रेटा की मांग की थी, वह नहीं दी.. दोनों ननद पूजन और सुमन उसे ताना देने लगी कि उनके भाई के बड़े-बड़े घरों के रिश्ते आ रहे थे.. शादी के 10 दिन के भीतर ही ननदों ने उसके संदूक की चाबी लेकर कीमती कपडे़, बर्तन निकाल लिए और अपनी ससुराल ले गई..

*पति ने अलमारी से उठाया आभूषण और बेच दिए*

जनवरी 2022 में पति बिजेंद्र ने अलमारी की चाबी लेकर उसमें से चेन, अंगूठी और कड़े निकाल लिए.. पूछने पर बताया कि उसे रुपए की जरूरत थी, तो वह सुनार को बेच आया है। जून 2022 को पति ने कहा कि वह उक्त स्विफ्ट गाड़ी अपने घर ले जाए.. इसके बेचकर क्रेटा गाड़ी दे या 15 लाख कैश दे.. मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया और धमकी दी कैश के साथ ही वापसी होगी.. मायका पक्ष ने 5 लाख रुपए दे दिए.. कुछ दिन सही रहने के बाद ससुरालियों ने फिर नई गाड़ी की मांग के लिए उसे मायका छोड़ दिया.. जुलाई 2022 को पंचायत के सामने पति ने गलती मानी और घर ले गया। जनवरी 2023 में उसे एक बेटी पैदा हुई.. उन्होंने बेटी को अशुभ माना और मई 2023 में उसे घर से निकाल दिया। सास ने कहा कि वे अपने बेटे की दूसरी शादी करवाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में TB के टेस्ट बंद , पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

GURUGRAM-पति पत्नी ने किया कांड, OLX पर करते थे ठगी अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

घर मे घुसकर जानलेवा हमला व धमकी देने के मामले मे दो आरोपित काबू

Voice of Panipat