15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत के चारों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यूडी बूथ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव- 2024 में चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की और से की जा रही व्यवस्था अनूठी व संदेश देने वाली होगी.. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए जाएंगे.. पिंक बूथ महिला सशक्तिकरण की गवाही देते दिखेगा, गीन बूथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, यूथ बूथ युवा एनर्जी और पीडब्ल्यूडी ( पर्सन विथ डिसेबिलिटी) दिव्यांगजनों के सम्मान में तैयार किया जाएगा.. पिंक बूथ पर गुलाबी परिधान में महिला कर्मचारी, ग्रीन बूथ पर हरे रंग के परिधान पहने कर्मचारी ड्यूटी करते दिखेंगे.. ऐसी ही स्थिति यूथ बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ पर देखने को मिलेगा.. बूथ कहां बनाए जाएंगे, इसके लिए स्थान निर्धारित होने बाकी हैं..तहसीलदार सुदेश राणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान के आंकड़ों को सहेजने, मतदान प्रतिशत वृद्धि का हर संभव प्रयास किया जा रहा है…

पिंक बूथ का नाम वुमन मैनेजर बूथ होगा… इस बूथ पर अधिकारी कर्मचारी महिलाएं  होंगी.. सुरक्षा में भी महिला जवान तैयार रहेंगी.. बूथों को व्हाइट-पिंक गुब्बारों –शामियाना से सजाया जाएगा.. मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर भी लोग फोटो करते दिखेंगे.. पिंक बूथों में शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने की व्यवस्था की जाएगी.. महिलाओं को चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के प्रति प्रोत्साहन प्राप्त होगा.. यूथ बूथ वहां बनेगा.. जहां से 18 से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है.. यूथ बूथ बनाने का उद्देश्य है ताकि युवा वर्ग को मतदान के महत्व और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास हो सके… जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अवैध संबंधो मे रोड़ा बना बेटा तो मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी ह*त्या, झाड़ियो मे मिला श..तो हुआ ऐसे खुलासा

Voice of Panipat

20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुईं ये दो धमाकेदार वॉच

Voice of Panipat

पेड़ की और देखते ही लोगो को बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat