October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Personal Loan के EMI से हो गए है परेशान, तो EMI को कम करने के लिए Follow करे ये टिप्स

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- लोन में सबसे ज्यादा महंगा पर्सनल लोन है.. हैरानी की बात ये है कि सबसे ज्यादा लोन पर्सनल लोन ही लेते है..अपनी जरुरतो को पुरा करने या फिर आपात स्थिति में पर्सनल लोन काफी मददगार साबित होता है.. इसमें कोई गारंटी नहीं देनी होती है..इसके अलावा यह बाकी लोन की तुलना में काफी आसानी से मिल भी जाता है.. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा ब्याज दर से ईएमआई का भुगतान करना होता है.. ऐसे में EMI को कैसै कम करे इसको लेकर हम कई उपाय भी ढूंढते हैं.. आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपना ईएमआई का बोझ कम कर सकते हैं..

*समझदारी से LOAN चुने*

कई बार कुछ लोग ऐसे कामों के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं.. जहां कि वो पर्सनल लोन की जगह दूसरा सस्ता लोन ले सकते हैं। दरअसल, पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है, इस वजह से कई लोग इसे सेलेक्ट करते हैं.. उदाहरण के तौर पर अगर आप घर रिपेयर करवाने के लिए लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको होम लोन ही लेना चाहिए.. अगर आप इसके लिए पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको ये बहुत महंगा पड़ेगा..

*LOAN लेने के बाद EMI कम कैसे करें*

आपके पास पर्सनल लोन है और आप EMI से परेशान हो गए है.. तो आपके पास लोन शिफ्ट करने का ऑप्शन है.. आप अपने लोन को दूसरे बैंक में शिफ्ट करके कम ब्याज का लाभ उठा सकते हैं.. इसके अलावा लोन प्रीपेमेंट को सेलेक्ट कर सकते हैं.. लोन प्रीपेमेंट में आपके लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाता है और ईएमआई का अनुपात भी कम होने के साथ लोन का टेन्योर भी कम हो जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हाथरस मामले पर PM मोदी ने सीएम योगी से की बात, कड़ी कार्रवाई करने को कहा

Voice of Panipat

गुड खाने से रह सकते हैं इन बीमारियों से दूर, औषधीय गुणों का खजाना है गुड़.

Voice of Panipat

बेवजह हवा में गोलियां चलाने के शौकीन हो जाएं सावधान, बढ़ने वाली है मुसीबत

Voice of Panipat