September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 12वीं तक Online जमा होगी फिस !, आदेश जारी

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है.. दरअसल प्रदेश के सराकरी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिणक सत्र में 9वीं  से 12वीं तक विद्यार्थियों को दाखिला फीस और अन्य शुल्क online जमा करना होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित कर रहे शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है..

*Offline फीस जमा नही होगी*

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि नौवीं से बारहवीं तक किसी छात्र की फीस ऑफलाइन जमा नहीं होगी.. सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा.. विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.. वहीं, मौलिक शिक्षा विभाग ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों की स्कूल फीस और फंड की प्रतिपूर्ति के रूप में करीब नौ करोड़ 24 लाख रुपये जारी कर दिए हैं…

*इतनी होगी फिस*

पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए 36 रुपये और पांचवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों को 94 रुपये की प्रतिपूर्ति की जाएगी.. करीब 15 लाख 40 हजार बच्चों के लिए यह बजट जारी किया गया है.. इस संबंध में स्कूलों को भी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है..

*छात्राओं को दी जाएगी ट्रेनिंग*

गौरतलब है कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में offline फीस जमा नही होगी.. ऐसे में छात्र केवल ऑनलाइन ही दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं.. खास बात है कि ऑनलाइन फीस कैसे जमा की जाती है.. इसके लिए छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.. बता दें कि आने वाली एक अप्रैल से प्रदेश के स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाखों यात्रियों को आज से राहत, कई ट्रेनें पटरी पर उतरीं

Voice of Panipat

हरियाणा से दिल्ली ससंद जाएंगी 2000 महिलाएं, राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक की साक्षी बनेंगी महिलाएं

Voice of Panipat

4 साल पहले 11 साल की बच्ची की पेट्रोल डालकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat