September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में CM नायब सिंह सैनी ने बांटे विभाग, देखें किसी कौन सा विभाग मिला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में सीएम पद की शपथ लेने के 10 दिन बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने मत्रियों में विभागों का बटवारा कर दिया.. नायब ने अनिल विज का गृह विभाग, दुष्यंत चौटाला के राजस्व एंव आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधना और मूलचंद शर्मा के खान एवं भूविज्ञान विभाग समेत सबसे ज्यादा 14 विभाग अपने पास रखे हैं..

कैबिनेट मंत्रि कंवर पाल गुर्जर को 6, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और कमल गुप्ता को 4-4, डॉ. बनवारी लाल को 3, रणजीत चौटाला को 2 विभाग दिए हैं.. पहले कंवर पाल के पास 6, मूलचंद के पास 5, जेपी के पास 4, कमल गुप्ता के पास 2 और बनवारी लाल के पास एक विभाग था.. यानी बनवारी, कमल गुप्ता का कद बढ़ाया है.. सभी मंत्री को कम से कम एक प्रमुक विभाग दिया गया है.. अधिकतर विभागों के मंत्री बदले है.. जेपी को वित्त, कंवर पाल को कृषि, मूलचंद को उद्योग एवं वाणिज्य, कमल गुप्ता को स्वास्थ्य, बनवारी लाल को पीडब्ल्यूडी विभाग दिया है.. रणजीत चौटाला को पहले की तरह बिजली व जेल विभाग मिला है.. राज्य मंत्रियों को 2-2 विभाग दिए हैं.. टीचर रही सीमा त्रीखा को शिक्षा, महीपाल ढांडा को पंचायत, असीम गोयल को परिवहन, अभय सिंह यादव को सिंचाई, सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय, बिशम्बर सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, संजय सिंह को खेल विभाग दिया है.. सीएम नायब सैनी ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.. इसमें रबी फसलों की खरीद समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Voice of Panipat

गूगल और रिलायंस जीयो की जोड़ी बनाएंगी सस्ता 4G-5G एंड्रॉयड फोन- मुकेश अंबानी

Voice of Panipat

चंडीगढ़ कांस्टेबल भर्ती की आंसर-की जारी, 23 जुलाई को हुआ था एग्जाम

Voice of Panipat