वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट का विस्तार आज शाम होगा.. दिल्ली में CM नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्री अमिंत शाह और जेपी नड्डा से मंथन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी मिल गई है.. इसके लिए हरियाणा राजभवन में भी तैयारियां शुरू हो गई है.. गवर्नर हाउस की ओर से विधायकों को शाम साढ़े 4 बजे का न्योता भेजा गया है.. इसमें अनिल विज समेत 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.. इससे पहले मुख्यमंत्री आज अंबाला कैंट में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.. चर्चा है कि इस दौरान वह नाराज चल रहे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर सकते हैं..
*5 मंत्री पहले ले चुके शपथ*
इससे पहले 12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा, डॉ. बनवारी लाल के अलावा निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली थी। वर्तमान में 8 रिक्तियां हैं.. 41 विधायकों वाली भाजपा ने 6 निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से विश्वास मत जीता..
TEAM VOICE OF PANIPAT