April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मंदिर, स्कूल, घर व खेतों में चोरी करने वाले शातिर चोर को सिविल अस्पताल के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान वीरभान निवासी राज नगर नूरवाला के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए मंदिर के दानपात्र से नगदी, स्कूल, घर व खेतों से इन्वर्टर, बैटरी, तार व मोटर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मंदिर के दानपात्र से चोरी कि 9 हजार की नगदी व वारदात में प्रयुक्त पेचकश बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सिविल अस्पताल के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान वीरभान पुत्र ओमप्रकाश निवासी राज नगर नूरवाला के रूप में बताई। टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने 1 मार्च को खलीला मोड़ पर कंडी माता मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में मंदिर के पुजारी सुरेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त घर, स्कूल व खेतों से इन्वर्टर, बैटरी, तार व मोटर चोरी करने की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना इसराना व मतलौडा में अभियोग दर्ज है।

*आरोपी से चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

1. आरोपी ने 1 मार्च को दिन के समय खलीला मोड़ पर कंडी माता मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी की। थाना समालखा में मंदिर के पुजारी सुरेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

2. आरोपी ने 29 जनवरी की रात गांव पूठर में घर से 4 बैटरी चोरी की। थाना इसराना में पूठर निवासी कर्मचंद पुत्र बलबीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

3. आरोपी ने 6 फरवरी की रात गांव लाखू बुआना के खेतों में बने एक कोठड़े से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की। थाना इसराना में बुआना लाखू निवासी सुरजीत पुत्र वेद सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

4. आरोपी ने 12 फरवरी की रात गांव नौल्था में सरकारी स्कूल से सोलर पेनल के बैटरी व इन्वर्टर चोरी किया। थाना इसराना में स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

5. आरोपी ने 16 फरवरी की रात सींक गांव के खेतों में अलग अलग 4 ट्यूबवेल की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना मतलौडा में प्रगट सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी उरलाना कला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

6. आरोपी ने 7 मार्च की रात गांव लाखु बुआना के खेतों में एक टयूबवेल की मोटर चोरी की। थाना इसराना में बुआना लाखू निवासी सतीश पुत्र सतबीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के CM सैनी ने राज्य में 50,000 नई नौकरिया देने की घोषणा की

Voice of Panipat

अब जल्द होगी हरियाणा में सस्ती बिजली, इस जगह लगाए जा रहे सोलर प्लांट

Voice of Panipat

दिवाली या छठ पर घर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़े

Voice of Panipat