30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

चुनाव को लेकर जिला प्रशान ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए निर्देश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- लोकसभा के आम चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च, पेड न्यूज व आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला सचिवालय में  पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि चुनाव बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। हमें मानसिक रूप से एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करके इसे सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाना है।


उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कहा कि हमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान बहुत ही सतर्क रहकर लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नाकों पर विशेष चौकसी बरतते हुए ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति वाहनों के माध्यम से धनराशि, शराब आदि की खेप एक स्थान से दूसरे स्थान तक अनधिकृत रूप से ना पहुंचा रहा हो। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को नाकों पर विशेष चौकसी बरतते हुए वाहनों की चैकिंग के दौरान दो लाख रूपये से अधिक की राशि वाहन में मिलने पर उसे तुरन्त जब्त कर खजाना कार्यालय में जमा करवाना है। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान ये ध्यान रखें कि कोई भी गाड़ी जिस पर झण्डे या पोस्टर आदि लगे हों वह वाहन बिना अनुमति के तो नही घुम रहा है ऐसे वाहन को जब्त किया जा सकता है। चैकिंग के दौरान वाहनों पर अनधिकृत रूप से साउण्ड सिस्टम ना लगे हों, यह भी हमें ध्यान रखना है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की पोलिंग पार्टियों को लाने और ले जाने के दौरान सुरक्षा प्रदान करना बड़ी जिम्मेदारी है।
प्रशिक्षण के दौरान निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी ने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के चुनावी खर्च, पेड न्यूज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के सीईओ गौरव ने बताया कि चुनाव में प्लाईंग स्कवायड टीम, सर्विलेंस टीम आदि की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए खर्च संबंधित लिमिट तय की जाती है इस पर प्लाईंग स्कवायड टीम, स्टेटिकल सर्विलेंस टीम और बीएसटी टीम की कड़ी नजऱ रहती है। प्रत्याशियों को रजिस्टर उपलब्ध कराये जाते हैं जिनका आब्जर्वर के पास रखे शेडो रजिस्टर के साथ खर्च संबंधित मिलान किया जाता है।
एसडीएम मनदीप ने चुनाव आचार सहित के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान नाकों पर ज्यादा कैश मिलने पर संदिग्ध व्यक्ति की राशि को सीज किया जाता है। अवैध हथियारों को जब्त कर फौरन कार्यवाही का प्रावधान है। शराब का निर्धारित मापदंड से ज्यादा ले जाने पर आचार संहिता का उल्लंघन के दायरे में माना जाता है। उस पर चुनाव आयोग कार्यवाही करनें को अधिकृत है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम सुश्री टीनू पोशवाल, डीएसपी धर्मबीर खर्ब, नायब तहसीलदार (चुनाव) सुदेश राणा और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

MSC छात्रा ने की खुदखुशी, 1 महीने पहले हुई थी सगाई

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat

पानीपत की हैंडलूम मार्किट में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले

Voice of Panipat