वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा पुलिस ने मतलौडा मंडी के नजदीक जूस की दुकान पर गांव कालखा निवासी युवक को गंभीर चोट मारने के मामले में दो आरोपियों को मतलौडा मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी भंडारी व साहिल निवासी नैन के रूप में हुई। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने 6 अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना मतलौडा में कालखा वासी रघबीर पुत्र ओमप्रकाश ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसका बेटा मंजीत 9 दिसम्बर 2023 को मतलौडा मंडी में जीरी बेचने आया था। जहा पर मंजीत को गांव निवासी विवेक, रितेश उर्फ साहिल, सागर व जितेंद्र मिल गए। मंजीत चारों दोस्तों के साथ मंडी के नजदीक दिल्ली जूस कार्नर दुकान पर जूस पीने चला गया । वहा पर तभी 10/12 लड़के लाठी, डंडे, गंडासी व चाकू से लैस होकर वहा आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मंजीत के पैर, सातल व सिर में चोट मारी, विवेक के सिर व कमर में चाकू मारा व अन्य को लाठी डंडों से चोट मारी। गंभीर रूप से घायल मंजीत व विवेक को इलाज के लिए वह सिविल अस्पताल लेकर गया जहा डॉक्टर ने विवेक की गंभीर हालत देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल करनाल रेफर कर दिया। बेटे मंजीत को घर ले आए थे। हमला करने वाले लड़कों में राहुल निवासी भंडारी व साहिल निवासी नैन की पहचान हुई है। रघबीर की शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे
TEAM VOICE OF PANIPAT