26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले- बल्ले, अब इन्हें भी मिलेगी पेंशन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों बोर्डों और निगमों के लगभग 20 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन मिलने वाली है..2015 में राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी थी.. अब 9 साल बाद सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में अपने बजट भाषण में फिर से पूर्व कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की घोषणा की है.. हालाकिं सूत्रों का कहना है कि इन कर्मचारियों को वृध्दव्यवस्था पेंशन और कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पेंशन की कुल राशि 3,000 रुपए प्रति माह तक सीमित होगी.. इसका लाभ इन्हें 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा..

*100 हजार रुपए का होगा फायदा*

सामाजिक संगठन शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि इनमें से अधिकांश कर्मचारियों को वर्तमान में 1,500 रुपए से 2,000 रुपए तक EPF पेंशन मिल रही है.. बंसल ने कहा कि “वृद्धावस्था पेंशन योजना में संशोधन, उन्हें अधिकतम 3,000 रुपए की पेंशन का हकदार बनाता है, इन कर्मचारियों की वित्तीय कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने में काफी मदद करेगा..

*अभी नहीं मिल रहा लाभ*

वर्तमान में EPF पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ से बाहर रखा गया है.. भले ही उनकी EPF पेंशन 3,000 रुपए से कम हो। 2015 के नोटिफिकेशन में EPF पेंशनभोगियों को वंचित कर दिया था..जिनमें से हजारों हरियाणा सरकार के तहत एचएमटी (पिंजौर), बोर्ड और निगमों के कर्मचारी थे, जिससे पूर्व कर्मचारियों में नाराजगी की भावना पैदा हुई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- नशे की लत ने बना दिया दोनो को चोर  

Voice of Panipat

चोरी की वारदात करने वाले 2 आरोपित काबू, सोनें व चांदी के जैवरात बरामद

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat