August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आंदोलन में जान गवानें वाले किसान के परिवार को पंजाब सरकार देगी 1 करोड़

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आंदोलान में खनौरी बॉर्डर पर मारे गए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपए देगी.. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया… कि शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.. वहीं, भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी शुभकरण सिंह की मौत पर दुख जताया है.. वहीं गुरुवार शाम को किसान नेताओं और प्रशासन के बीच मीटिंग हुई थी.. किसानों की तरफ से शुभकरण को शहीद का दर्जा, परिवार को आर्थिक सहायता, बहन को सरकारी नौकरी और हरियाणा सरकार-पुलिस पर मामला दर्ज करने की मांग रखी गई। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वह शुभकरण का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.. फर्ज निभा रहे हैं.. CM भगवंत मान ने कहा कि शुभकरण को ‘नफरत के साथ चलाई गई गोली’ का शिकार बनाया गया, इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की नरमी नहीं होगी और उन्हें अपराध के अनुसार सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस युवक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच के बाद एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा देना यकीनी बनाया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवा चौथ पर आरती करते समय,करें इन मंत्रों का जाप बढ़ेगी पति की आयु

Voice of Panipat

आज से बदल सकता है मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिए क्‍या है वजह

Voice of Panipat

PANIPAT के DC बोले- 9.15 के बाद कार्यालय मे आए अधिकारी और कर्मचारी तो लगेगी गैरहाजिरी, सख्त निर्देश

Voice of Panipat