वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की। आरोपी की पहचान राकेश उर्फ सोनू निवासी भारत नगर के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बलजीत नगर नाका पर मौजूद थी। इसी दौरान संदिग्ध किस्म का एक युवक बुलेट बाइक पर छोटू राम चौक की और से आया। पुलिस टीम ने नाका पर बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राकेश उर्फ सोनू पुत्र रामफल निवासी भारत नगर बबैल रोड के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 10 अक्तूबर 2023 को इसराना में अड्डे से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना इसराना में राजबीर पुत्र रणधीर निवासी मांडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 31 जनवरी की रात गीता कॉलोनी में घर के बाहर से एक अन्य बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में लवकुश निवासी गीता कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की उक्त बाइक सेक्टर-25 में झाड़ियों से बरामद की।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको बाइक चलाने का शौक है। उसके पास खुद की बाइक नही थी। शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT