वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस कार्यक्रम के तहत पानीपत में ई-बस सेवा का विस्तार किए जाने की कवायद चल रही है.. राज्य के पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल के साथ पानीपत में सिटी बस सेवा में वातानुकूलित ई-बस शुरू की गई है.. पहले चरण में पानीपत डिपो को मिली पांच इलेक्ट्रिक बसें रोजाना 505 किलोमीटर का सफर तय कर रही है.. जल्द ही 25 और ई-बस डिपो को मिलने की उम्मीद है.
मुख्यालय से पानीपत डिपो को मिलने वाली 25 ई- बसों के लिए शहर से 30 किमी परिधि में सिटी बस सेवा सा विस्तार किया जाएगा, इसके लिए बकायदे रूट मैप तैयार होगा.. जलवायु परिवर्तन के क्रम में सरकार ने जेबीएम आटो हरित के साथ करार किया है, जिसमें ई-बसें चलाई जा रही है.. रियल टाइम पैसेंजर इंफरामेशन सिस्टम वाले ई-बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बसों की लोकेशन अपडेट रखने की व्यवस्था है..
*पुराने बस स्टैंड पर लगेगा चार्जिंग प्वाइंट*
मुख्यालय से मिलने वाली और ई-बसों के डिपो में पहुंचने से पहले चार्जिंग प्वाइंट शहर के पुराने बस स्टैंड में लगाया जाएगा.. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.. मार्च के प्रथम सप्ताह में चार्जिंग प्वाइंट लगाने का काम शुरू होगा, ताकि मुख्यालय से बसों के आने के बाद चार्जिंग को लेकर किसी तरह की समस्या न होने पाए..
*टोल पर स्थापित हुआ बस क्यू शेल्टर*
टोल प्लाजा पर बस क्यू शेल्टर बनवाया है.. कुल 29 बस क्यू शेल्टर बनाए जाने हैं.. सिवाह से टोल प्लाजा के बीच नंगल खेड़ी, एनएफएल टाउनशिप, अनाज मंडी, खादी, आश्रम, गोहाना क्रासिंग, संजय चौक, रेलवे रोड, लालबत्ती चौक, पुराना बस क्रासिंग, हुड्डा सेक्टर-6,7, टोल प्लाजा आदि जगह प्रस्तावित है..
TEAM VOICE OF PANIPAT