वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा.. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 19 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं.. चंडीगढ़ सहित 5 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं.. इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.. मौसम विभाग के मुताबिक आज से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम बदलने जा रहा है.. चंडीगढ़ समेत पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में कल रात से मौसम बदलने के आसार मौसम विशेषज्ञों ने जताए हैं.. तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.. 24 घंटे में फरीदाबाद सबसे ज्यादा गर्म रहा.. यहां अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया है..जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री झज्जर में दर्ज किया गया है..
*तेज तूफान करेगा परेशान*
मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात से एक बार फिर उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनने वाली है.. अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश तो कहीं पर तूफान (40KM होगी हवा की स्पीड) और ओले गिरने की संभावना जताई गई है.. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यह सक्रियता तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है.. विभाग के वैज्ञानिकों ने बदले मौसम की आहट पर उत्तर भारत के सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT