28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

नशा सप्लायर को उत्तराखंड से गिरफतार कर लाई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत जिला पुलिस नशा तस्करी की चैन को तोड़ने में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस की टीम मंगलवार को नशा तस्कर की निशानदेही पर उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव हरजौली निवासी नशा सप्लायर आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लाई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की उनकी टीम ने बीते शनिवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए   जाटल से बिंझौल रोड पर सुताना निवासी बाइक सवार नशा तस्कर निर्मल पुत्र चंचल सिंह को 124 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह चरस की तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। आरोपी ने पूछताछ में उक्त चरस उत्तराखंड के हरिद्वार जिला के साजिद पुत्र यासिन से 16 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी निर्मल को रविवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल की निशानदेही पर पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी साजिद को मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी साजिद ने बताया की उसने निर्मल को चरस बेचकर हासिल की 16 हजार रूपये नगदी खाने पीने में खर्च दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- मां की रस्म क्रिया के लिए परिवार गया था हरिद्वार, घर वापस लौटा तो…

Voice of Panipat

पैरा एशियन गेम्स में दमखम दिखाएगी पानीपत की बहू

Voice of Panipat