29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

गणतंत्र दिवस पर 100 महिलाओं ने शंख बजाकर परेड का शुभारंभ किया

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- देश का 75वां गणतंत्र दिवस इस बार कई मायनों में खास है.. इस साल कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख.. सुबह साढ़े 10 बजे परेड शुरू हुआ तो 100 महिलाओं ने शंख और नगाड़ा बजाकर इसका आगाज किया.. ये गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार हुआ.. इसके अलावा परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की ओर से ऑल विमेन मार्चिंग कंटिंजेंट शामिल हुआ.. इसमें तीनों सेनाओं की 60 महिलाएं शामिल हुईं.. इस ट्राई-सर्विस टुकड़ी का नेतृत्व भारतीय सेना की कैप्टन शरण्या राव ने किया..

कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में पहली बार ऑल-विमेन ट्राई-सर्विस कंटिंन्जेंट हिस्सा लेगी.. इसमें सेना, वायुसेना और नौसेना की 60 महिला अफसर शामिल होंगी.. ट्राई-सर्विस की टुकड़ी का नेतृत्व भारतीय सेना की कैप्टन शरण्या राव करेंगी.. भारतीय वायुसेना के 144 सदस्यों वाले मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर करेंगी। स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव, स्क्वाड्रन लीडर प्रतीति अहलूवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल भी इस दस्ते का हिस्सा होंगी..

पहली बार आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की महिला अग्निवीरों का जॉइंट दस्ता परेड में शामिल होगा..अग्निवीरों की ट्राई-सर्विस मार्चिंग कंटिजेंट में 144 महिलाएं शामिल होंगी, जिनकी औसत उम्र 20 साल है.. इनमें दो महीने पहले एयरमैन ट्रेनिंग स्कूल बेलगावी, कर्नाटक से पास हुईं अग्निवीरवायु महिला सैनिक भी शामिल हैं.. आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विस के ऑल-विमेन कंटिंजेंट को आई सर्जन और पैराट्रूपर मेजर सृष्टि खुल्लर लीड करेंगीं.. उन्होंने कहा कि आई सर्जन होने के नाते मैं ऑपरेशन थिएटर में सर्जिकल नाइफ पकड़ती आई हूं.. अब मुझे कर्तव्य पथ पर तलवार थामकर चलना है.. ये चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन बहुत खुशी देने वाला अनुभव रहा है..

इस साल गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर से 13 हजार खास मेहमानों को बुलाया है.. इसका मकसद राष्ट्रीय पर्वों में इलीट क्लास की भागीदारी घटाकर आम लोगों की भागीदारी बढ़ाना है.. इन खास मेहमानों में अलग-अलग फील्ड के बेस्ट परफॉर्मर और वे लोग शामिल हैं जिन्होंने सरकारी स्कीमों का सबसे बेहतर उपयोग किया.. वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, स्वच्छ भारत अभियान, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्वरिंग सेक्टर और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की महिला कर्मी, ISRO की महिला वैज्ञानिक, आयुष्मान भारत की महिला योग टीसर्च, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट के विजेता और पैरालिंपिंक मेडलिस्ट भी इस परेड में शामिल होंगे..

इसके अलावा सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम में नजर आने वाले लोग और प्रोजेक्ट वीर गाथा 3.0 के सुपर 100 लोगों के साथ नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता के विजेताओं को दशर्कदीर्घा में बैठाया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में महिला की ह# त्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने कृतिका नांदल को किया सम्मानित

Voice of Panipat

दुकानदार जरा संभल जाए..अतिक्रमण करके जाम न लगाए

Voice of Panipat