20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफतार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को देर शाम पलवल के गांव धिरनकी से काबू करने में कामयाबी हसिल की। आरोपी की पहचान शाकिब निवासी धिरनकी पलवल के रूप में हुई। आरोपी ने अपने साथी आरोपी विक्रम निवासी सुर्खपुर झज्जर के साथ मिलकर अगस्त 2022 में पानीपत रामलाल चौक के नजदीक एटीएम बूथ पर शेरा गांव के युवक का एटीएम कार्ड बलदकर 1.32 लाख रूपये ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में शेरा गांव के पवन पुत्र रामस्वरूप ने अगस्त 2022 में शिकायत देकर बताया था कि वह रामलाल चौक पर स्थित एचडीएचफी बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गया था। 20 हजार रूपए निकालने के बाद वह दूसरी बार और पैसे निकालने लगा। पैसे नही निकले। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बूथ के अंदर आ गए और सहायता के बहाने दोबारा से ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा और पिन नंबर देख लिया। दोबारा ट्रांजेक्शन करने पर भी पैसे नही निकले तो वह गांव जाने के लिए चल पड़ा। रास्ते में गांव शौंदापुर के पास पहुंचा तो उसके पास फोन पर बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आए। जिसमें 1.32 लाख रूपये निकलने की दो ट्रांजेक्शन थी। अज्ञात दोनों युवकों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया है। पवन की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने बीते वर्ष मई महीने में गिरोह का पर्दाफास करते हुए आरोपी विक्रम निवासी सुर्खपुर झज्जर को सुर्खपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी पलवल के धिरनकी गांव के शाकिब के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। 
पुलिस ने आरोपी विक्रम के कब्जे से उसके हिस्से में आए ठगी के 66 हजार रूपये में से बचे 20 हजार रूपए बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी शाकिब की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
आरोपी विक्रम के खिलाफ पहले भी उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में धोखाधड़ी, लूट, आर्म्स एक्ट के की वारदातों के एक दर्जन से ज्यादा अभियोग दर्ज थे।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी शाकिब को शुक्रवार देर शाम पलवल के गांव धिरनकी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार को चुके अपने साथी आरोपी विक्रम के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक जानकार से स्वैप मशीन लेकर आया था। एटीएम कार्ड बदलकर कुछ देर बाद मशीन से स्वैप किया। जानकार ने 25 प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी के 1लाख रूपये उसको दे दिए थे। जिसमें से 66 हजार रूपये उसने साथी आरोपी विक्रम को दे दिए थे। उसके हिस्से में 34 हजार रूपये आए थे। जिसमें से कुछ पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी शाकिब के कब्जे से बचे 30 हजार रूपये बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- युवक की ह*त्या करने मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत मे हुआ बड़ा हादसा ,दो की मौत ,कार चालक फरार 

Voice of Panipat

कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को मिलेगी फ्री बस सेवा, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat