April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- चोरी की बाइक सहित अलग-अलग स्थान से दो बाइक चोर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बाइक चोरों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की। आरोपियों की पहचान मितलेश निवासी उदयपुर भूडा शहजानपुर यूपी हाल हनुमान कॉलोनी व मोहित निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई।

एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार को उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक होंडा ट्विस्टर बाइक लेकर पेदल ठीक करवाने की फिराक में बलजीत नगर नाका के नजदीक घूम है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मितलेश पुत्र मुनीष निवासी उदयपुर भूडा शहजानपुर यूपी हाल हनुमान कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक फरवरी 2023 में ऑस्कर हॉस्पिटल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में अंकित पुत्र रमेश निवासी गौतमबुद्व नगर नोएडा हाल किरायेदार हरिनगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसे चोरीशुदा बाइक ठीक करवाने बाद यूपी में ले जाकर बेचनी थी। आरोपी ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मितलेश के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि इसी प्रकार एंटी व्हीकल थेप्ट की एक दूसरी टीम ने सेक्टर-29 में फ्लौरा चौक के नजदीक मोहित पुत्र नरेश निवासी हुनमान कॉलोनी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी मोहित ने उक्त बाइक 7 जनवरी को बरसत रोड पर इंद्रा कॉलोनी में घर के बाहर गली से चोरी की थी। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना तहसील केंप में चिराग पुत्र वेद प्रकाश निवासी इंद्रा कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको बाइक चलाने का शौक है। उसके पास खुद की बाइक नही थी। शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मोहित के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में BJP को झटका, सांसद बृजेन्द्र सिंह कांग्रेस मे शामिल

Voice of Panipat

सीटीईटी पेपर I और II रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी इतनी फीस

Voice of Panipat

चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी निकला गार्ड

Voice of Panipat