29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PM मोदी आज देश के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं.. इस दौरान पीएम मोदी भारत के सबसे लंबे सेतु मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे.. इसके अलावा रेल, पेयजल की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब 30,500 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला रखेंगे.. पीएम मोदी कालाराम मंदिर में पूजन करने के बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे.. इसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.. जहां वह अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे.. इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे..

अटल सेतु लगभग 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन का समुद्री पुल है.. इसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग साढ़े 16 किलोमीटर और जमीन पर साढ़े 5 किलोमीटर है.. भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल को बनाने में 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है.. अटल सेतु देश का सबसे बड़ा पुल होने के साथ-साथ कई और विशेषताएं लिए हुए है.. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एफिल टावर की तुलना में 17 गुना अधिक स्टील लगा है.. कोलकाता के हावड़ा ब्रिज से चार गुना स्टील लगा है.. इसमें जो कंक्रीट इस्तेमाल हुआ है वह अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से छह गुना ज्यादा है.. अटल सेतु इतना मजबूत है कि इस पर भूकंप, उच्च ज्वार और तेज हवाओं के दबाव को कोई असर नहीं होगा.. इसका निर्माण एपॉक्सी-स्ट्रैंड्स वाले विशेष मैटेरियल से किया गया है, जिनका उपयोग परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए किया जाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली ,पब्लिक प्लेस पर चार्ज ना करें अपना स्मार्टफोन

Voice of Panipat

पहाड़ों की सैर करना होगा आसान, घंटो का सफर होगा मिनटों में तय, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

आज से शुरू होगा पैरा एथलीट्स के बीच खेलों का घमासान, ऐसे देखें LIVE

Voice of Panipat