वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी चोरीशुदा बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था। सीआईए थ्री प्रभारी इस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर जीटी रोड मलिक पेट्रोल पंप की और से मित्तल मैगा माल की तरफ आएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 में ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक स्पलेंडर बाइक पर जीटी रोड की और से आया। पुलिस टीम ने बाइक को नाका पर रोककर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान हरिश पुत्र जोगिंद्र निवासी बलजीत नगर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक बीते वर्ष 10 सितम्बर को सेक्टर 11/12 में स्थित एसडीवीएम स्कूल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में संदीप पुत्र शिव नारायण निवासी एनएचबीसी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंगलवार को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी हरिश के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT