20.7 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इस दिन से कर पाएंगे UPI के जरिए 5 लाख रुपये तक की पेमेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(National Payments Corporation of India) ने 10 जनवरी 2024 से अस्पतालों और शैक्षिक सेवाओं के लिए यूपीआई(UPI) लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है.. यूपीआई(UPI) के नए अपडेट के अनुसार दस जनवरी के बाद 5 लाख रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा.. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने पिछले माह निर्देश दिया था कि अस्पतालों और शैक्षिक सेवाओं में अब 5 लाख रुपये तक का पेमेंट यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा.. एनपीसीआई ने बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (Payment Service Providers) और यूपीआई एप्लिकेशन (upi application) को लिमिट बढ़ाने का आदेश दिया है..

एनपीसीआई ने बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स ((Payment Service Providers) )और यूपीआई एप्लिकेशन को लिमिट बढ़ाने का आदेश दिया है.. पहले यूपआई की लिमिट एक लाख रुपये ही थी, जो अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये हो गई है.. यह सीमा केवल वेरिफाइड मर्चेंट्स पर ही लागू होगी। ऐसे में मर्चेंट्स को पेमेंट मोड के रूप में यूपीआई को शुरू करना होगा.. इसके साथ ही यूपीआई के एक दिन की लिमिट को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है..

आरहूबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की दिसंबर में हुई बैठक में आरबीआई ने यूपीआई लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसका लाभ यूपीआई के सभी सहायक ऐप्स जैसे पेटीएम,गूगल पे, फोनपे पर भी सुविधा उपलब्ध होगी.. सभी बैंक में भी ग्राहकों को यह सुविधा दा जीएगी.. देश में यूपीआई पेमेंट में तेजी देखने को मिली है.. वर्ष 2023 तक में यह 100 अरब के पार पहुंच गई। एनपसीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में लगभग 126 करोड़ यूपीआई पेमेंट हुई थी.. वहीं, पिछले साल 2023 में इसकी संख्या में 60 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है..

TEAM VOICE PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- घर में घुसकर सामान चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम चुनी

Voice of Panipat

HARYANA CM ने 6 नए पोर्टल किए लॉन्च, क्या है पोर्टल में पढ़िए जरुर

Voice of Panipat