वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पूरे देश में हिट एंड रन कानून का विरोध में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर है और इसका कारण है सरकार का लाया गया नया कानून जो की ड्राइवर के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होने वाला है.. हालाँकि ये ड्राइवरों का कहना है की इस कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए क्योंकि इसमें ड्राइवर का बहुत अधिक नुकसान है.. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन की तरफ से कहा गया है की उनकी सरकार के साथ में बैठक हो चुकी है और उसमे हल भी निकल चूका है तथा अब हड़ताल को वापस ले लिया जायेगा.. सरकार के साथ में बैठक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) ने की है जिसमे उन्होंने अब कहा है की सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है की अभी कानून लागु नहीं किये गए है और लागु करने से पहले AIMTC से बात की जाएगी और उसके बाद ही सरकार की तरफ से ये कानून लागु किये जायेंगे..
सरकार के साथ में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) बैठक में शामिल हुआ था.. जिसमे उन्होंने सरकार को ड्राइवर के साथ होने वाली ज्यादती के बारे में बताया.. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) का कहना है की सरकार के साथ में बात करने के बाद अब जल्द ही हड़ताल को वापस लेने का ऐलान किया जायेगा.. बैठक में सरकार की तरफ से ये आश्वासन दिया गया है की सरकार की तरफ से ये कानून लागु करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) के साथ में बतिहक करके सलाह की जाएगी और उसके बाद में ही सरकार की तरफ से इन कानूनों का लागु करने पर विचार किया जायेगा..
गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा की भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के बारे में हमने आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) के साथ में आज बैठक की गई है और उसमे ये साफ कर दिया गया है की अभी तक कानून को लागु नहीं किया गया है इसलिए किसी भी ड्राइवर को डरने की जरुरत नहीं है.. सभी ड्राइवरों से अपील भी की गई है की वे अब अपने अपने काम पर लौट जायें.. सरकार की तरफ से हॉट एंड रन के नए कानून को लागु किया जाने की खबर से पुरे देश के ड्राइवर सहमे हुए है..देशभर के ड्राइवर इसको लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रहे है.. हड़ताल की वजह से पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल की कमी के चलते लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिल रही है.. कुछ जगहों पर तो पेट्रोल की कमी के चलते गाड़ियों पर पेट्रोल लेने की लिमिट भी पेट्रोल पम्प संचालकों की तरफ से लग दी गई है.. इस हड़ताल के कारण देश में दूध और सब्जियों जैसे सामान भी अब समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा पा रहे है..
सरकार की तरफ से लाये गए नए कानून के लिए ड्राइवरों का काफी रोष है और ड्राइवरों का कहना है की कानून में जो भी प्रावधान सरकार की तरफ से किये गए है उनके चलते अब गाड़ी चलाना मुश्किल हो जायेगा.. सरकार को इन कानूनों में बदलाव करने होंग..
TEAM VOICE OF PANIPAT