25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में भाई ने अपने ही भाई के घर में लगा दी आग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है आपको बता दे की पानीपत में चचेरे भाई ने अपने भाई के घर में आग लगा दी.. आग में 2 महिलाएं 2 किशोरियां, 4 साल का बच्चा और युवक बुरी तरह झुलस गए.. ग्रामीणों ने उन्हें आग से बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.. जहां पर 4 साल के बच्चे की मौत हो गई .. दूसरे लोगों को रोहतक PGI रेफर किया गया है.. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है..

पति विशाल ने बताया कि वह गांव सौंदापुर गांव का रहने वाला है..  दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी पत्नी नीतू, सास बाला (40), साला चिराग उर्फ चीकू (4), साली रितिका (17) और राखी (13) के साथ घर में मौजूद था.. इसी दौरान उसकी पत्नी नीतू का चाचा अन्य तीन लोगों के साथ घर में घुसा.. घर में घुसते ही उन्होंने गाली गलौज की और सास बाला से 8 लाख रुपए मांगे.. तैश में आकर उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसी बीच उन्होंने कपड़ों में आग लगा दी.. चंद सेकेंड में ही आग भड़क गई और वह बेहोश हो गए.. जब होश में आया तो वह अस्पताल में था.. पति विशाल ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी चाचा पर पत्नी नीतू ने मुकदमा दर्ज करवाया था.. इस केस में आरोपी के 8 लाख रुपए लग चुके थे.. शक है कि आरोपियों ने इन्हीं 8 लाख रुपए की मांग करते हुए वारदात को अंजाम दिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PM FASAL BIMA YOJNA-अगर फसल खराब हुई तो सरकार भरेगी नुकसान

Voice of Panipat

भारतीय रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह 10 रूपए मे मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

Voice of Panipat

PANIPAT: घर से घुसकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी रिमांड पर

Voice of Panipat