September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में अवैध शराब बेचने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने बतरा कॉलोनी में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 13 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार को देर थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की एक टीम शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बतरा कॉलोनी के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की बतरा कॉलोनी में दुकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दुकान के बाहर शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अजय पुत्र ठाकुर निवासी गोपाल कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपी के पास मौके से 13 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला बरामद हुई।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी अजय के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार ने HPSC ग्रुप A और B की परीक्षा के लिए आधार प्रमाणीकरण को दी मंजूरी

Voice of Panipat

PANIPAT:- महिला की निजी पलों की वीडियों वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रूपए मांगने वाले 2 आरोपी काबू

Voice of Panipat

HARYANA CMO में हुई नई एंट्री, मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाए गए IAS आरके खुल्लर

Voice of Panipat