वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के सेक्टर 24 में रहने वाले एक पिता- बेटी को एक व्यक्ति फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बनकर ठग गया.. आरोपी ने उन्हें राशन कार्ड बनाने और गैस सिलेंडर कनेक्शन देने का झांसा देकर 15 हजार रुपए लिए.. इसके बाद उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया..कुछ देर बाद आने के बात कह कर वहां से निकल गया.. फिर वहा न आया और न ही कॉल रिसीव की.. जिसकी शिकायत बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है..
*इस तरह फंसाया ठग ने अपने जाल में*
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि वह सेक्टर 24 का रहने वाला है.. 27 मार्च की सुबह करीब 11 बजे वह घर के बाहर बैठा हुआ था.. इसी दौरान बाइक सवार व्यक्ति वहां आया.. जिसने पूछा कि उसे 2200 वाली लाइन में जाना है, कहां से जाऊ.. इसके बाद उसने कहा कि वह 2 घंटे से परेशान है, उसे 1 ग्लास पानी पिला दो.. पानी पीने के बाद उसने कहा कि वह फूड सप्लाई इंस्पेक्टर पवन शर्मा है.. उसने करीब 100 गैस सिलेंडर व रिफाइंड छापा मारकर पकड़े हैं.. अगर उन्हें सिलेंडर चाहिए तो वह 1500 के हिसाब से दे देगा.. इतना ही नहीं, उनके पास रिफाइंड और पीली सरसों का तेल भी है.. अगर जानकारी में कोई आर्थिक कमजोर और विधवा महिला या दिव्यांग हो तो वे BPL व APL कार्ड बना देंगे.. जिसकी फीस 6 हजार रुपए है.. इसके बाद वह पवन को अपनी बेटी सोनिया अग्रवाल के घर ले गया.. वहां उसने अपना मोबाइल नंबर दिया.. साथ ही वह 2 राशन कार्ड, 2 गैर सिलेंडर बनवाने के लिए 15 हजार रुपए ले गया.. उसने कहा कि वह कुछ देर बाद आएगा, लेकिन न ही वह आया और न उसने कॉल रिसिव की..
TEAM VOICE OF PANIPAT