20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सीनियर सिटीजन के लिए Health Insurance लेने में आ रही है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण ने लोगो की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है..प्रदूषण की वजह से गंभीर बीमारियों की चपेट में बच्चों और सीनियर आ रहे है.. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक मसीहा का काम कर रहा है। एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी होता है.. बढ़ती उम्रों में कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस काफी मददगार होता है.. ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस और जरूरी हो जाता है। वैसे सीनियर सिटीजन के लिए कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना आसान नहीं होता है.. अगर आप भी अपने घर में किसी सीनियर सिटीजन  के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी..

*ऐसे करें सीनियर सिटीजन के लिए कैसे लें हेल्थ इंश्योरेंस*

सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना भले ही मुश्किल है पर ना मुमकिन नहीं है। उनकी हेल्थ के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना काफी जरूरी हो गया है। अगर आप सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप कुछ उपाय के साथ अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं। 

कई बीमा कंपनी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल हेल्थ इंश्योरें प्लान लॉन्च करती है। यह प्लान सीनियर सिटीजन को देखते हुए ही बनाया जाता है। आप इस तरह के प्लान खरीद सकते हैं।

फैमिली फ्लोटर प्लान (Family floater plans) में एक व्यक्ति के साथ पूरे परिवार को कवरेज मिलता है। अगर कोई पॉलिसी में सीनियर सिटीजन को कवरेज नहीं मिलता है तो उनको फेमिली फ्लोटर प्लान में कवरेज मिल जाता है। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए कोई स्पेशल प्लान लेने से बेहतर होगा कि आप उन्हें फेमिली कवर में शामिल कर दें।

ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस (Group medical plans) में भी सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिल सकता है। यह इंश्योरेंस एंप्लॉयर द्वारा कर्मचारी के साथ उनके पूरे परिवार के लिए होता है। आप ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस के जरिये भी अपने परिवार के सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ दे सकते हैं।

भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के जरिये देश के सभी नागरिक चाहे वो बच्चे हो या फिर बुजुर्ग उनको हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। इस योजना में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। आपको आयुष्मान कार्ड बनवा कर प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में नगर परिषद पेमेंट अप्रूवल कमेटी के बदले नियम

Voice of Panipat

किसानों ने बीजेपी दफ्तर की उखाड़ी नींव तो गुस्से में बोले विज,सख्त कार्यवाई होगी

Voice of Panipat

कपड़ा व्यापारी ने दो भाइयों संग किशोरी से किया दुष्कर्म, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat