25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आज हरियाणा में आएंगे 8 राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पंचकूला में आज 8 राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर आज आयुष को बढ़ावा देने को लेकर मंथन करेंगे.. नॉर्थ रीजन की इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री तो पहुचेंगे, लेकिन हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक से दूर रहेंगे.. बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हेल्थ वेलनैस केंद्रों की समीक्षा की जाएगी.. हरियाणा में आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 नवंबर तक 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा..

बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व दिल्ली के सीनियर ऑफिसर्स एवं केंद्रीय आयुष मंत्री एवं कई राज्यों के मंत्री शामिल होंगे..

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज इस अहम मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.. इसकी वजह यह है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के हेल्थ डिपार्टमेंट में दखल दिए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं.. नाराजगी की वजह से वह 5 अक्टूबर से हेल्थ डिपार्टमेंट की एक भी फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं.. उनकी नाराजगी की खबर केंद्र तक पहुंच गई है। इसी नाराजगी के कारण उन्होंने नार्थ रीजन की इस मीटिंग से किनारा कर लिया है..

हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में आयुर्वेद के माध्यम से नागरिकों को बेहतर इलाज सुलभ करवाने के लिए व्यापक स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा इन आठ राज्यों में नेशनल हेल्थ स्कीम के तहत चल रहे आयुर्वेद के कार्यक्रमों, गतिविधियों, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बारे भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.. उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को आयोजित आयुर्वेद दिवस – आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ-थीम रखा गया है.. इसके लिए जी20 में प्रत्येक के लिए आयुर्वेद हर दिन टैग किया गया है.. किसान, विद्यार्थियों, व्यवसायिक एवं आम नागरिकों के लिए लगातार 30 दिनों तक आयुर्वेदिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से बढावा दिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में मौसम को लेकर बड़ी Update, जाने कब बरसेंगे बादल

Voice of Panipat

HARYANA में तीसरी बार बदली मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण  समारोह की तारीख, अब 17 को 

Voice of Panipat

हरियाणा की ये यूनिवर्सिटी चर्चा में, पहले युवती और अब युवक के साथ हुआ ऐसा

Voice of Panipat