September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इन राशियों पर भारी पड़ने वाला है नवंबर का महीना

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नंवबर का महिना शुरू हो चुका है.. ऐसे में इस माह में कई गोचर करने जा रहे है..जिसका विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है.. कुछ राशियों को इस गोचर के शुभ परिणाम हासिल होंगे, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को अशुभ परिणाम भी देखने को मिलेंगे.. मिथुन राशी के जातकों के लिए नवंबर का महिना कुछ परेशानियों भरा रह सकता है.. इस दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ेगा.. इस महीने आपका पारिवारिक कलह भी बढ़ सकता है, जिस कारण अपनों से दूरियां बढ़ सकती हैं.. साथ ही इस महीने अपनो का सहयोग नहीं मिलेगा.. इस महीने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, वरना अनचाहे विवादों में पढ़ सकते हैं.. कामकाज के लिहाज से भी यह महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है, इसलिए आपको कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करने की जरूरत है..

कर्क राशि के जातकों के लिए भी नवंबर का महीना कुछ अच्छा नहीं रहने वाला। बार-बार प्राप्त हो रही है असफलताओं के कारण आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे, लेकिन नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें.. कार्यस्थल पर काम का प्रेशर महसूस कर सकते हैं.. आपके सीनियर द्वारा आप पर दबाव बनाया जा सकता है.. इस महीने पैसों को सोच-समझकर खर्च करें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है..

वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर का महीना कठिनाइयों से भरा रहने वाला है.. इस दौरान आप खुद को फैसले लेने में असक्षम पाएंगे.. हो सकता है कि आपको कार्य में लगातार  असफलताओं का सामना करना पड़े, लेकिन अपना धैर्य न खोंए.. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ सकती हैं.. इस महीने में न्यायालय पक्ष में भी हानि उठानी पड़ेगी.. कुल मिलाकर इस महीने वृश्चिक राशि वालों को कई प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

Voice of Panipat

पानीपत को जाम से मिलेगी राहत, खोल दिया गया इन कटों को

Voice of Panipat

ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाने आया श्रद्धालू बुरा फंसा, चोरी हुआ सामान, पढिये.

Voice of Panipat