30.2 C
Panipat
May 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे के इस नियम का उठाएं फायदा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- त्योहारी सीजन में कई लोग अपने गांव जाने के लिए ट्रेन की टिकट को पहले से कंफर्म करवाते हैं। लेकिन कई बार वह ऑफिस में छुट्टी न मिलने की वजह से या फिर किसी और वजह से गांव नहीं जा पाते हैं.. ऐसे में वह अपने टिकट को कैंसिल करने की सोचते हैं.. अब टिकट को ट्रांसफर करवाने की जरूरत नहीं है.. आप अपने कंफर्म टिकट को आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं.. भारतीय रेलवे के टिकट ट्रांसफर के नियम के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं.. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के अनुसार अगर कोई यात्री किसी वजह से ट्रेन में सफर नहीं कर पाता है तो वह आसानी से किसी और के नाम पर अपनी टिकट को ट्रांसफर कर सकता है.. टिकट ट्रांसफर करने पर कोई भी कैंसलेशन चार्ज नहीं कटता है.. आइए, भारतीय रेलवे के नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं…

*टिकट ट्रांसफर किसको कर सकते हैं*

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार आप केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रेन की टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.. इसका मतलब है कि आप पिता (Father), माता (Mother), भाई (Brother), बहन (Sister), पुत्र (Son), पुत्री (Daughter), पति (Husband) और पत्नी (Wife) के नाम पर ही टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं.. इसका मतलब है कि आप साली, साला, सास, ससुर,चचेरा, फुफेरा भाई-बहन या फिर बाकी किसी और रिश्तेदार के नाम पर टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं….

*कैसे होगा टिकट ट्रांसफर*

आप ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ट्रेन की टिकट को ट्रांसफर करवा सकते हैं.. अगर आपने ऑनलाइन भी टिकट बुक की है तब भी आपको फिजिकल रूप से काउंटर पर जाना ही होगा.. टिकट को ट्रांसफर करने के लिए आपको टिकट का प्रिंट आउट और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर कर रहे हैं उसका ओरिजिनल आईडी कार्ड और फोटो कॉपी लेकर जाना होगा.. केवल कंफर्म टिकट को ही ट्रांसफर किया जा सकता है… अगर आपके पास वेटिंग या RAC टिकट है तब आप टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस ने चिता से निकाला अधजला शव, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत

Voice of Panipat

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार दे सकती है जल्द खुशखबरी, रिटायरमेंट की उम्र व पेंशन में होगी बढ़ोतरी

Voice of Panipat