33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- पकड़ा गया टैक्टर ट्राली चोरी करने वाला दूसरा आरोपी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी की वारदात में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी विकाश की निशानदेही पर दबिश देते हुए वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी रिजवान निवासी शामली हाल दिनानाथ कालोनी को वीरवार देर शाम यूपी के शामली से गिरफ्तार किया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी रिजवान के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद कर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बुधवार को देर शाम काबड़ी रोड पर आरोपी विकाश निवासी देव नगर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी रिजवान निवासी शामली हाल दिनानाथ कॉलोनी व एक अन्य साथी के साथ मिलकर 17 सितम्बर की रात बरसत रोड पर धर्म काटा से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में यतिन पुत्र सुभाष निवासी सेक्टर 13/17 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

पूछताछ में आरोपी विकाश ने पुलिस को बताया था कि चोरीशुदा ट्रैक्टर व ट्राली साथी आरोपी रिजवान ने बेचने के लिए मेरठ यूपी में अपने एक जानकार को दिया है। पुलिस ने आरोपी रिजवान को काबू करने व चोरीशुदा ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने के लिए वीरवार को आरोपी विकाश को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- पुजारी पर हमला करने वाले आरोपी पर FIR दर्ज

Voice of Panipat

राम रहीम को इस जगह लेकर गई पुलिस, 48 घंटे के लिए मिली पैरोल

Voice of Panipat

बैंक चेक में कटिंग कर ज्यादा राशि निकलवाकर खाता धारक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat