वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पलवल में एक 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने सहपाठी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.. नाबालिग छात्रा ने मौत से पहले दिए गए बयान में छात्रा ने आरोपी छात्र पर परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन आरोपी छात्र उसे परेशान करता है.. जिसके कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है.. उसकी वजह से यह कदम उठाया.. आपको बता दे की मृतक के पिता ने पुलिस को छात्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है..
शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी 17 वर्षीय निशा गांव के ही सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी.. उसी गांव का रहने वाला पृथ्वी नाम का युवक स्कूल में 12वीं कक्षा में ही पढ़ता है.. 28 सितंबर को मानसिक व शारीरिक परेशानी के चलते छात्रा निशा ने जहरीला पदार्थ खा लिया.. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दिए बयान में छात्रा ने बताया कि पृथ्वी नाम के युवक ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है..
छात्रा ने बताया था कि मैं पृथ्वी के कारण पढ़ना चाहते हुए भी नहीं पढ़ पा रही हूं.. उसकी बातों से परेशान होकर मैं पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पा रहा हूं.. इसके बाद निशा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया.. मामले की जांच शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT