27.1 C
Panipat
July 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

Asian में भारत को आज 3 मेडल, स्केटिंग में 2 ब्रान्ज मिले, टेबल-टेनिस में आया कांस्य

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- एशियन गेम्स के आज नौवें दिन की शुरुआत 3 ब्रॉन्ज मेडल से हुई.. स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया.. इसके बाद टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में भी ब्रान्ज आया.. भारतीय महिला टीम ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में 4:34.861 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं पुरुष टीम ने 4:10.128 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया..

टेबल टेनिस में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी को विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना कर ब्राॅन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.. जोड़ी को नाॅर्थ कोरिया के पेयर ने 4-3 से हराया चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाड में भारत के अब तक 13 गोल्ड सहित कुल 56 मेडल हो चुके हैं.. भारत टैली में चौथे नंबर पर है..

कैनोइंग:- भारत आज कैनोइंग में मेडल नहीं जीत सका।भारत मेंस कैनो डबल 500 मीटर में आठवें स्थान पर रहा.. इस इवेंट में कजाकिस्तान को जीत मिली। वहीं, जापान ने 0.227 के मामूली अंतर से सिल्वर मेडल जीता..

स्क्वाॅश:- मिक्सड डबल्स में भारत को जीतस्क्वाॅश के मिक्स्ड डबल्स के ग्रुप मुकाबले में अनाहत और अभय की जोड़ी ने थाईलैंड को 2-0 से हराया..

एथलेटिक्स:- विमेंस 400 मीटर हर्डल्स में विथ्या रामराज ने 1984 में पीटी उषा के 400 मीटर हर्डल्स के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की.. विथ्या रामराज ने पहली हीट में टाॅप पर फिनीश किया..उन्होंने 55.42 सेकंड्स में रेस पूरी की..इसी समय के साथ पीटी उषा ने लाॅस एंजल्स ओलिंपिक में नेशनल रिकाॅर्ड सेट किया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Voice of Panipat

पानीपत में हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT के लोगों का सांसद आवास के बाहर राम सिमरन, बिजली समस्या से परेशान

Voice of Panipat