17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

5 हजार के इनामी आरोपी को तिहाड़ जेल से लेकर आई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चार साल पहले इसराना एनसी कॉलेज के नजदीक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को थाना इसराना पुलिस बुधवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान संदीप निवासी भठगांव सोनीपत के रूप में हुई। मामले में आरोपी की सूचना के संबंध में जिला पुलिस द्वारा गत जुलाई में 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना में शाहपुर गांव के प्रेम पुत्र भीम सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि 19 सितम्बर 2019 को वह गांव निवासी सुरेंद्र के साथ अपनी कार में सवार होकर पानीपत जा रहा था। जब वह इसराना के नजदीक पहुंचे तो मीनू निवासी इसराना ने उसको फोन कर बताया कि इसराना एनसी कॉलेज के नजदीक हमारी जमीन पर 20/25 लड़के दिवार निकाल रहे है। लड़कों को समझाने के लिए वह मौके पर गया तो आरोपियों ने मीनू को पीटना शुरू कर दिया। उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने हाथ में लिए हथियार से हमला कर दिया। एक आरोपी ने राइफल का बट उसके सिर में मारा दूसरे ने नुकीली चीज से फेफड़े पर चोट मारी। चोट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। दो आरोपियों ने उसकी गर्दन पर पिस्टल लगाकर जेब से 20 हजार रूपए, हाथ से सोने का ब्रेसलेट व घड़ी छीन ली। उसने बचाव का शौर किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से भाग गए। शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी जयकुमार निवासी निजामपुर, सतीश निवासी मुडलाना, सन्नी निवासी राजलू गढ़ी, बलजीत निवासी राणा खेड़ी व अतेंद्र निवासी किल्होड़ सोपीपत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक नेक्सन कार व डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।
पुलिस पूछताछ में पांचा आरोपियों ने अपने साथी आरोपी संदीप पुत्र इंद्र निवासी भठगांव के साथ मिलकर जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। थाना इसराना पुलिस ने फरार आरोपी संदीप भठगांव की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए थे।

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि आरोपी संदीप की धरपकड़ के लिए इसराना पुलिस आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। गत जुलाई में जिला पुलिस की और से उक्त मामले में आरोपी की सूचना के संबंध में 5 हजार रूपए का इनाम घोषित करवाया गया था।

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पुलिस टीम को गत दिनों सूचना मिली की आरोपी संदीप भठगांव अगस्त महीने में दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है और तिहाड़ जेल में बंद है। थाना इसराना पुलिस बुधवार को आरोपी संदीप को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने पांचों साथी आरोपियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि आरोपी संदीप भठगांव का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े व चोरी की वारदातों के हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में आधा दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में HPSC ने वेटनरी सर्जन का एग्जाम की रद्द

Voice of Panipat

Haryana बोर्ड का रिजल्ट 15 मई तक होगा जारी, 2 अप्रैल से शुरू होगी मार्किंग प्रक्रिया

Voice of Panipat

सरकार का बड़ा फैसला, इस जिलें में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा Blackout

Voice of Panipat