25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- नशे की लत ने बनाया चोर, चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने नोहरा मोड़ पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव निवासी नारा के रूप में हुई। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम को मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर असंध रोड नोहरा मोड़ पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गौरव पुत्र नरेश निवासी नारा के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक करीब एक सप्ताह पहले छिछड़ाना गांव में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में शीशपाल पुत्र रामदिया निवासी गुढ़ा करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंगलवार को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में नोहरा मोड़ पर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी गौरव के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सफर हुआ महंगा, लाडोवाल में 15 तो करनाल में 10 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा टोल टैक्स

Voice of Panipat

पानीपत में नकली शराब बनाने मामले में गिरोह का दूसरा आरोपी काबू

Voice of Panipat

इस तारीख से शुरू हो सकता है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

Voice of Panipat