26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अवैध देसी पिस्तौल सहित अलग अलग स्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस अधीक्षक (SP) अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने अलग अलग स्थान से दो आरोपियों को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व तीन जिंदा रौंद बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप निवासी बांस खुडाना महेंद्रगढ़ व आदित्य निवासी उचाना कलां जीन्द के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम रविवार की देर रात गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में हथवाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान समालखा की और से एक संद्विग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र पृथ्वी निवासी बांस खुडाना महेंद्रगढ़ के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पजामी की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौद मिला। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो लोडेड मिला। अवैध देसी पिस्तौल को अनलोड कर पिस्तौल व जिंदा रौंद को कब्जा पुलिस में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गांव में उसकी रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह कुछ दिन पहले उक्त देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद यूपी के कैराना में एक अज्ञात युवक से 30 हजार रूपए में खरीदकर लाया था।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि इसी प्रकार सीआईए टू की दूसरी टीम ने सोमवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गढ़ी सिकंदरपुर नहर पुल के पास आरोपी आदित्य पुत्र राजू निवासी उचाना कलां जीन्द को अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उसके खिलाफ पहले भी जानलेवा हमला का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी कुछ महीने पहले की जेल से बेल पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह यूपी के शामली में एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर से 10 हजार रूपए में उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौद खरीद कर लाया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

22 लाख की हो गई शातिर तरीके से चोरी

Voice of Panipat

बेटे नीरज की जीत पर परिवार में जश्न, पढ़िए पिता ने क्या कहा

Voice of Panipat

BREAKING:- बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल

Voice of Panipat