September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

दूसरे दिन GOLD के साथ हुई भारत की शुरुआत, जानें अब तक देश को कितने MEDALS मिले

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीतकर दिन खत्म किया.. इसके बाद दूसरे दिन भारत की शुरुआत गोल्ड जीतने के साथ हुई.. दूसरे दिन भारत ने पहले निशानेबाज़ी में पहला गोल्ड जीता, जो एशियन गेम्स में भारत का पहला गोल्ड था.. इसके बाद रोइंग की 4 सदस्यीय टीम ने भारत को दूसरे दिन का दूसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में दिलाया.. फिलहाल दूसरा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा. दूसरे दिन में देश को 5 मेडल्स मिल चुके हैं..

पहले पूरे दिन पांच मेडल्स मिलने के बाद दूसरे दिन भारत ने 5 और मेडल अब तक जीत लिए हैं..दूसरे दिना का पहला मेडल मेन्स 10 मीटर एयर राइफ टीम ने दिलवाया..शूटिंग: एक गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज: सुबह सबसे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट हुआ.. इसमें दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने शूटिंग टीम इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीता है.. 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। कोरिया गणराज्य 1890.1 स्कोर के साथ दूसरे और चीन 1888.2 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा..

भारत अब तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल जीत चुका है.. सबसे ज़्यादा मेडल जीतने की टेबल में भारत छठे नंबर पर मौजूद हैं. मेज़बान चाइना 45 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है.. इसके बाद रिपब्लिक ऑफ कोरिया 18 मेडल्स के साथ दूसरे, जापान 20 मेडल्स के साथ तीसरे (क्योंकि गोल्ड कम हैं), उज्बेकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग 10-10 मेल्स के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें पर मौजूद हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की 11 कॉलोनियों में बिछेगी सीवरेज और पानी की पाइप लाइन

Voice of Panipat

रोहिणी कोर्ट बम विस्फोट में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

Haryana के गृह मंत्री अनिल विज ने Google को कहा- ‘Thank you’, पढ़िए किस काम से है खुश

Voice of Panipat