वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में अब 5 दिन मानसून कमजोर रहेगा.. 24 सितंबर से फिर बारिश के आसार बने हुए हैं.. सीजन में अब तक 406.6 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है.. हालांकि यह आंकड़ा अभी भी सामान्य बारिश से 54 एमएम कम है..यानी जब राज्य में 460 एमएम बारिश होगी तो मानसून का कोटा पूरा होगा.. सूबे में देर रात डबवाली, हांसी, हिसार, आदमपुर, नाथूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सिरसा, टोहाना, में हल्की से मध्यम बारिश हुई..
बारिश का यह दौर सुबह 3 बजे तक चलता रहा.. रात में बारिश से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.. हालांकि आज कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह बारिश की गतिविधियों के लिहाज से सूखा रहा.. मौसम विज्ञान केंद्र की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर की अवधि में राज्य के बारिश के स्तर में भारी कमी दर्ज की गई.. सितंबर में अब तक 48% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है..जबकि अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में आंका गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT