30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- Bike चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात में शामिल फरार दूसरे आरोपी एनएफएल फाटक बाइपास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव निवासी आसन कला के रूप में हुई। बाइक चोरी के उक्त मामले में आरोपी गौरव एक साल से फरार था। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने अक्तूबर 2022 में असंध रोड पर नाकाबंदी कर चोरी की बाइक सहित आरोपी गांव आसन कला के आदित्य व उससे चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी गांव सौंधापुर के सचिन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी आदित्य ने उक्त बाइक गांव निवासी साथी आरोपी गौरव के साथ मिलकर महराणा बाइपास से विकाश नगर की और जाने वाले रास्ते से चोरी करने बारे स्वीकारा था। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में मामन पुत्र हरिचंद निवासी बुड़शाम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी गौरव की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि फरार आरोपी गौरव की धरकपड़ के लिए सीआईए टू टीम प्रयासरत थी। शुक्रवार देर शाम सीआईए टू टीम को एनएफएल फाटक बाइपास पर आरोपी गौरव के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दंबिश देकर आरोपी गौरव को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी आदित्य के साथ मिलकर बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद वह मुम्बई चला गया था। आरोपी करीब एक सप्ताह पहले ही मुम्बई से वापिस आया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी गौरव को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत और UK के बीच हुई डील , अब कपड़े जूते समेत ये चीजे हो जाएंगी सस्ती

Voice of Panipat

PANIPAT:- टहलने निकला था युवक, नहर में ऐसा क्या देखा कि मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat

इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat