January 24, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatWEATHER

HARYANA के 21 शहरों में बारिश का अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा (Haryana) में 21 शहरों में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है.. इनमें से 14 शहर इंद्री (Indri), राडौर (Radaur), कैथल 9 ( Kaithal), निलोखेरि (Nilokheri), थानेसर (Thanesar), गुहला 9 (Guhla), पेहोवा ( Pehowa), शाहाबाद (Shahbad), अंबाला ( Ambala), बराडा (Barara), जगाधरी (Jagadhri), छछरौली (Chhachhrauli), नारायणगढ़ (Narayangarh), पंचकूला में चेतावनी जारी की गई है.. वहीं घरौंडा, करनाल, असंध, नरवाना, थानेसर, गुहला, कालका में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.. यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी और 30 से 40 किलोमीटर (kilometer) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.. मौसम विभाग ने कल यानि 16 सितंबर को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है..

हरियाणा में सितंबर में अभी तक मानसून रूठा हुआ है.. सप्ताह भर में सामान्य से 43% कम बारिश हुई है.. सूबे में सात दिनों में 13.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि इसके मुकाबले औसतन 23.6 मिमी बारिश होती है.. मानसून सीजन की बात करें तो सूबे में 1 जून से 14 सितंबर तक 392.3 MM बारिश हुई, जो राज्य में होने वाली औसत बारिश 405.6 एमएम से 3% कम है.. हरियाणा के 21 जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं.. सबसे ज्यादा हालात भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, सिरसा में खराब हैं, यहां बारिश ही नहीं हुई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिना पिन के आप कर सकते हैं पेमेंट, लेकिन कैसे,पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

हरियाणा में DD पावर लेने से इनकार करने वाले प्रोफेरों पर होगी कार्यवाई

Voice of Panipat

अज्ञात व्यक्ति ने की मां-बेटी की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में करवाया भर्ती

Voice of Panipat