April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने 120 लीटर लाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना इसराना पुलिस ने काकोदा में एक आरोपी को 120 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलवान निवासी काकोदा के रूप में हुई।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज के बताया कि थाना इसराना पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान पूठर से लाखु बुआना रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव काकोदा निवासी बलवान पुत्र बसंत ने अवैध कच्ची शराब तैयार करने के लिए घर में भारी मात्रा में लाहण रखा हुआ है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दे तलाशी ली तो बाथरूम में रखे ड्रम से भारी मात्रा में लाहण बरामद हुआ। आरोपी बलवान को मोके से काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया उसने लाहण कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किया है। कुछ दिनों में कच्ची शराब तैयार की जानी थी। बरामद लाहण को मापने पर 120 लीटर पाया गया। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि बरामद लाहण को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी बलवान कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में ट्राला से टकराया टैंकर, डिवाइडर तोड़ दूसरी साइड पहुंचा 

Voice of Panipat

हरियाणा में विवाह पंजीकरण हुआ आसान, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के पास होगा अब कामकाज

Voice of Panipat

HARYANA के निजी स्कूलों को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम राहत, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat