26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- Bike चोरी कर चलाने के बाद तेल खत्म होने पर झाड़ियों में छुपाकर खड़ी कर देते थे bike, अब 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के नेत्रत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को अनाज मंडी रोड पर धर्मकाटा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपियों से बाइक चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी विकाश नगर व अजय निवासी कोहंड करनाल के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को सीआईए टू की टीम गश्त व चैकिंग के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर अनाज मंडी की और से जीटी रोड की तरफ आएगे। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए अनाज मंडी रोड पर धर्मकाटे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जाच शुरू कर दी। कुछ देर बाद अनाज मंडी की और से दो युवक एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवकों के पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रोहित पुत्र सूरज निवासी विकाश नगर व अजय पुत्र जय भगवान निवासी कोहंड करनाल के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियो ने उक्त बाइक अगस्त में जीटी रोड पर आईबी कॉलेज के पास से चोरी करने बारे स्वीकार। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में दीपक पुत्र सुभाष निवासी अग्रवाल मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत व समालखा से बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों को बाइक चलाने का शौक है। पानीपत व समालखा से बाइक चोरी कर चलाने के बाद तेल खत्म होने पर दोनों आरोपी बाइक को एनएफएल के पास झाड़ियों में छुपाकर खड़ी कर देते थे। दोनों आरोपियों ने चोरीशुदा एक बाइक एनएफएल के पास झाड़ियों में खड़ी कर जला दी थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरीशुदा जली हुई बाइक के पार्टस व एक स्पलेंडर बाइक एनएफएल के पास झाड़ियों से बरामद की। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दो बाइक व एक बाइक के पार्टस बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरापियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. दोनों आरोपपियों ने 26 अगस्त को जीटी रोड पर स्थित आईबी कालेज के पास से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में दीपक पुत्र सुभाष निवासी अग्रवाल मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपपियों ने 17 अगस्त की देर शाम किशनपुरा में खन्ना रोड पर घर के एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना औदयोगिक सेक्टर 29 में संजय पुत्र महेंद्र निवासी किशनपुरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपपियों ने 25 अगस्त को समालखा में पुराना थाना भवन के पास से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में अभि पुत्र राजकुमार निवासी नारायणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, बाजार भी पूरी तरह नहीं खुलेंगे,उपराज्यपाल से नहीं मिली मंजूरी

Voice of Panipat

दूसरे युवक को फसाने के लिए रचा ड्रामा, गोली लगने से हुई मौत.

Voice of Panipat

इन बैकों में मिल रहा है सबसे कम ब्याज दरों पर HOME LOAN

Voice of Panipat