वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत डी ओ सी हरिओम ने बताया कि नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने अपने स्थापना दिवस पर आर्य स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया और जिन बच्चों ने जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों और अन्य गतिविधियों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और स्मृति -चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति की अध्यक्षा सविता आर्य ने बच्चों को प्रेरित किया हम सबको मिलकर समाज में बदलाव करने के लिए सबसे पहले अपने अंदर अच्छे संस्कार का निर्माण करना पड़ेगा जिससे हम समाज में बदलाव करने में अग्रणी भूमिका निभा सकें और सभी को शिक्षित होना चाहिए जिससे हम अपने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। समिति की सचिव निता मलिक ने बताया की हमारी नारी तू नारायणी उत्थान समिति अपने स्थापना दिवस पर हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बैस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित करती है उसी कड़ी में आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले उत्कृष्ट टीचर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
समिति के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राठी ने बताया कि हमारी नारी तू नारायणी उत्थान समिति सामाजिक और अन्य गतिविधियों में शामिल होकर लड़कियों की पढ़ाई -लिखाई,सामिजक भलाई के कार्य जैसे कोविड के समय में घर -घर जाकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन और अन्य सामग्री देना, आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों की साहयता करना समय -समय पर नशे के खिलाफ,जल सरंक्षण,वायु संरक्षण और अन्य सामिजक हितों के कार्यों में हमारी संस्था अहम भूमिका निभा रही हैं। पानीपत डी ओ सी हरिओम ने बताया कि नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने अपने स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया और स्कूल प्राचार्य मनीष घनघस को पौधे भेंट किए और सम्मानित होने वाले टीचर्स संग मिलकर पौधारोपण किया। स्कूल प्राचार्य मनीष घनघस ने समिति द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्य और टीचर्स को सम्मानित करने की पहल का स्वागत किया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा सविता आर्य, सचिव निता मलिक, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राठी, स्कूल प्राचार्य मनीष घनघस, डी ओ सी हरिओम और सम्मानित होने वाले टीचर्स और बच्चों ने पौधारोपण किया और भविष्य में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आश्वासन दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT