13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए दिल्ली से मुंबई तक का नया रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट हुई है.. इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये गिरकर 60,000 रुपये हो गया है.. कल ये 60,160 रुपये पर था.. 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55,000 रुपये है.. चांदी की कीमत में 500 रुपये गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलो हो गई है..

*जानिए अपने शहर के सोने का रेट*

दिल्ली:- 24 कैरेट 60,200 रुपये; 22 कैरेट 55,150 रुपये

चेन्नई:- 24 कैरेट 60,330 रुपये; 22 कैरेट 55,300 रुपये

मुंबई:- 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये

कोलकाता:- 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार(International Market) में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है.. सोने का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 1950.80 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 0.20 प्रतिशत गिरकर 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.. सोने-चांदी की कीमत फिलहाल एक सीमित दायरे में बनी हुई है.. आने वाले समय में होने वाली अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक सोने की कीमत की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है..

चांदी के भाव में एमसीएक्स (Mcx) पर 165 रुपये की गिरावट देखी गई है.. और इसका भाल 73,280 रुपये प्रति किलो हो गया है.. आज चांदी में 14,078 लॉट्स का कारोबार हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फेस्टिव सीजन में बिगड़ गया है आपका पाचन, तो ये 5 मसाले दिलाएंगे गैस और कब्ज से राहत

Voice of Panipat

कल रामनवमी परअयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक,जानिए पूजा की मुहूर्त

Voice of Panipat

दोस्तों को 7 लाख की सुपारी देकर करावाई अपने ही पिता की हत्या, आरोपी लगे पुलिस के हाथ

Voice of Panipat