वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी की घोषणा के बाद हरियाणा में हलचल शुरू हो गई है.. भाजपा संगठन के साथ ही सरकार का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व ने लेना शुरू कर दिया है..दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब देब के साथ CM मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्षा ओपी धनखड़ ने केंद्र की घोषणा को लेकर चर्चा की..इस चर्चा के दौरान CM मनोहर लाल ने अब तक की सरकार की उपलब्धियां बताई, वहीं पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने संगठन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की.. इस मीटिंग में पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे। मीटिंग में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.. पहले यह मीटिंग गुरुग्राम में होनी थी, लेकिन CM की व्यस्तता के चलते इसे दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के आवास पर रखा गया..
CM ने कहा कि आजादी के बाद कुछ सालों तक तो लोकसभा औऱ विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे.. लेकिन बाद में किन्ही वजहों से ऐसा नहीं हो पाया.. वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने से हर साल होने वाले चुनावी खर्च से बचा जा सकेगा.. इससे भारी धनराशि की बचत होगी.. इन पैसों का इस्तेमाल फिर जनता की भलाई में हो सकेगा. सरकारें भी एक बार चुनाव के बाद दवाब से मुक्त होगी तो जनहित के निर्णय ले सकेंगी.. CM ने कहा देश में हर साल कहीं ना कहीं चुनाव होते है इस वजह से हर साल मशीनरी व संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता है.. बार-बार आदर्श आचार संहिता भी लगानी पड़ती है.. जिससे सरकारें कोई फैसला भी नहीं ले पाती है.. वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने कई तरफ के व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा.. साथ ही देश में एक साथ चुनाव होने से भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT