वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक जीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना इसराना पुलिस टीम ने हनुमान भट्ठे पर 15 अगस्त 2022 को प्रवासी श्रमिक की ईट मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को वीरवार को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी सिंहासन मांझी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित था। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी।
थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि गांव लाखू बुआना निवासी सोमबीर पुत्र बलवान ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि बांध मोड़ पर लिटिल एंजल्स स्कूल के पास उसका हनुमान भट्ठे के नाम से ईट भट्ठा है। भट्ठे पर पपू मेट की लेबर काम करती है। बरसात के कारण भट्ठे का काम बंद है। जिसकी वजह से कुछ लेबर अपने गांव गई हुई है व कुछ भट्ठे पर बनी झुग्गियों में रह रही है। 14 अगस्त 2022 की देर रात उसके फोन पर पपू मेट की पत्नी ने फोन कर बताया कि बालकराम पुत्र बिसम्बर मेहतो निवासी मनकथा लखीसराय बिहार व सिंहासन मांझी पुत्र नाथू मांझी निवासी बरविछा कुथौर शेखपुरा बिहार का शराब पीकर झगड़ा हो गया है। सिंहासन ने बालकराम के सिर में ईट मारकर सिर फोड़ दिया आप किसी डॉक्टर को भट्ठे पर भेज दो। उसने पलड़ी निवासी डॉक्टर प्रदीप को फोन कर दिया जो भट्ठे पर लेबर को दवाई वगैरा देने का काम करता है। प्रदीप भट्ठे पर पहुंचा और बालकराम को ट्रैक्टर से इसराना ले गया और पट्टी वगैरा करके उसको वापिस भट्ठे पर छोड़ दिया था। उसको सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली की बालकराम की सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर थाना इसराना में आरोपी सिंहासन मांझी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।आरोपी सिंहासन मांझी को पकड़ने के लिए गत दिनों हरियाणा पुलिस की और से आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस को वीरवार देर शाम आरोपी सिहांसन मांझी की गांव पलड़ी के नजदकी ओम भट्ठे के पास घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने ईट मारकर बालक राम की हत्या करने बारे स्वीकारा।
*शराब लाने को लेकर हुई कहासुनी में मारी थी ईट*
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 14 अगस्त 2022 की देर रात वह और बालकराम इक्कठे बैठकर भट्ठे पर शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर और शराब लाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। उसने पास में पड़ी ईट बालकराम के सिर में मारी और मौके से फरार हो गया था। बाद में बालक राम की मौत हो गई थी।
*यूपी में ईट भट्ठो पर काम कर छुपकर काटी फरारी*
आरोपी सिंहासन महाजन वारदात के बाद पुलिस पकड़ से बचने के लिए यूपी में इट भटठों पर काम कर छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी की पत्नी गांव पलड़ी के नजदीक ओम भट्ठे पर काम कर बच्चों के साथ रह रही थी। वीरवार को आरोपी छुपकर परिवार से मिलने के लिए आ रहा था। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया।
गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT