26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

1 सितंबर से मंत्री जीएसटी करदाताओं को देगी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की सौगात – डिप्टी सीएम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एक सितंबर से जीएसटी करदाताओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुग्राम से “मेरा बिल मेरा अधिकार ” योजना की शुरुआत करेगी। वे गुरुग्राम के सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेगी। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां दी।

डिप्टी CM ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित होंगे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण असम, गुजरात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) दमन दीव, दादर नगर हवली और पुडुचेरी के लिए भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बढ़ गई कमिश्नरों की पावर, DC के कामों की करेंगे समीक्षा

Voice of Panipat

जिला प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट, कल इन रास्तो से करे सफर

Voice of Panipat

मंत्री अनिल विज एक्शन में, परिवहन विभाग से सारे पुलिसवालों की छुट्टी

Voice of Panipat