26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

विधानसभा में आरोपित मंत्री पर हंगामा, CM ने कहा- नहीं लेंगे इस्तीफा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई.. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी..उन्होंने कहा कि नीरज ने हरियाणा के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है..

इसके बाद जूनियर महिला कोच के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर सदन में विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.. कुछ विधायक वेल तक पहुंच गए। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि सीएम कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उन्हें स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए। या सीएम खुद ही उनसे इस्तीफा मांग लें..इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग किसी एक्शन के लिए बाध्य नहीं कर सकते.. हमने बोलना शुरू किया तो धज्जियां उड़ जाएंगी..

सीएम के इस वाक्य को सदन में हुड्‌डा ने बना लिया.. उन्होंने कहा कि ये सीएम की लोकतांत्रिक भाषा नहीं है। इस पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यदि यह शब्द (धज्जियां) हमारी सूची जो अलोकतांत्रिक शब्दों की बनी है, उसमें होगा तो यह शब्द डिलीट हो जाएगा..संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर हुए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.. विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सदन में नूंह हिंसा को लेकर चर्चा किए जाने की मांग की.. इस पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मामला हाई कोर्ट में होने के कारण चर्चा से इंकार कर दिया.. इसके बाद भी विपक्ष के नेता चर्चा को लेकर अड़े हुए हैं। इसको लेकर स्पीकर और विपक्ष के नेताओं में बहस हो रही है।

सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायकों ने सवाल उठाया.. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में PHC और अन्य अस्पतालों की जरूरत के हिसाब से स्थापना के लिए मैपिंग करवाने का फैसला किया है.. इसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को मिल जाएगी.. डॉक्टर की मैपिंग करवाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। केंद्र सरकार ने भी हरियाणा के कदमों की सराहना की है..हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि हरियाणा में पहले सिर्फ MBBS डॉक्टर की भर्ती होते थे, लेकिन आप सरकार स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती करेगी.. स्पेशलिस्ट डॉक्टर के सर्विस रूल भी अलग होंगे..

प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गन्नौर-शाहपुर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा.. सड़क के निर्माण के लिए नाबार्ड से 19.76 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी..सदन में 10 साल पहले खर्च हुए बजट को विधानसभा में पास कराएगी.. प्रदेश में 7 साल में 3595 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च कर दिए गए। इसके अलावा सदन में फसल बीमा और बाजरे की खराब हुई फसल का मुद्दा सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के विधायक उठाएंगे.. इसको लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया गया है..

इसके अलावा सदन में तीन विधेयक भी पास कराए जाएंगे। इनमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्रेशन के अलावा बीसी-ए को आरक्षण और निजी जमीन पर कॉलोनी बसाने के लिए नगर निकायों से प्रस्ताव पास न कराने से संबंधित विधेयक भी शामिल हैं। इसके अलावा सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी से संबंधित विधेयक भी पेश किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक भेज दिया गया तिहाड़ जेल में

Voice of Panipat

कटरा से नई दिल्ली तक चली वंदे भारत एक्सप्रेस

Voice of Panipat

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टाली

Voice of Panipat